बरहेट. हूल दिवस पर भोगनाडीह में कार्यक्रम करने की अनुमति की मांग करते हुए शुक्रवार को सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन एवं आतु माझी वैसी संगठन के बैनर तले दर्जनों लोगों ने तीर-धनुष व लाठी लेकर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर सिदो-कान्हू वंशज परिवार के मंडल मुर्मू ने फेसबुक लाइव कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी प्रकट करते हुए कहा है कि हमारा कार्यक्रम रोकने का प्रयास किया जा रहा है. पंडालवाले को डराया धमकाया गया है. इस कारण पंडालवाले कार्यक्रम स्थल पर पंडाल नहीं बना रहे हैं. अगर हमारा कार्यक्रम नहीं होने दिया गया तो हमलोग सिदो कान्हू पार्क में भी किसी को माल्यार्पण करने नहीं देंगे. शुक्रवार को भोगनाडीह में संगठन के लोगों ने मांझी थान में पूजा अर्चना करने के बाद पारंपरिक तीर धनुष लाठी लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से मांग की कि हमारे कार्यक्रम में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करें. हम किसी के भी कार्यक्रम में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर रहे हैं. इधर विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही साहिबगंज एसडीओ अमर जॉन अकाईन, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बरहेट सीओ अंशु पांडे,थाना प्रभारी पवन कुमार सह दल बल के साथ भोगनाडीह पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. मालूम हो कि हूल दिवस के अवसर पर भी प्रशासनिक स्तर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर भोगनाडीह में ही जोर-शोर से तैयारी चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें