अडर-17 में मंडरो बना फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता

अडर-17 में मंडरो बना फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता

By SUNIL THAKUR | July 5, 2025 5:45 PM
an image

संवाददाता, साहिबगंज. झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देशन और जिला शिक्षा परियोजना के आयोजन में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को सिदो-कान्हू स्टेडियम में संपन्न हुआ. अंडर-17 बालक वर्ग के पहले मैच में उधवा ने साहेबगंज को 3-0 से पराजित किया. अन्य मैचों में बरहेट ने पतना को 3-0 से, मंडरो ने बोरियो को 2-0 से और राजमहल ने तालझारी को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में मंडरो और उधवा ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की. रोमांचक फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से परिणाम निकला. इसमें मंडरो ने उधवा को हराकर प्रमंडल के लिए क्वालीफाई किया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और सभी को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं. अंत में शबनम तबस्सुम ने सभी को धन्यवाद दिया और प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक बीरेंद्र कुमार, सुनील किस्कू, बमबम कुमार, आदित्य कुमार, विजय भान सिंह, रमेश मौर्य, लूसी किस्कू, जुली किस्कू, नवनीत कुमार, दीपक सिंह, खुर्शीद अलम, नीतीश दास, पाउलुश सोरेन, अन्ना मेरी, अरुण दास, सोनेलाल मंडल, दिवाकर दुबे, राजीव कुमार, मिरु सोरेन, समेत मैच रेफरी कमरूल होदा, मनोज राम, बिनोद साह, शेखर वर्मा व अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version