देर रात्रि सीएस ने किया पीएचसी मंडरो का औचक निरीक्षण

न्होंने प्रधानमंत्री जनमन एम्बुलेंस, कार्डियक एम्बुलेंस एवं 108 एम्बुलेंस की लॉगबुक एवं चालकों की उपस्थिति की जांच की.

By SUNIL THAKUR | July 15, 2025 5:46 PM
an image

फोटो 15 एसबीजी 3 है कैप्सन – निरीक्षण करते सिविल सर्जन. संवाददाता, साहिबगंज सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ रामदेव पासवान द्वारा देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडरो का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन एम्बुलेंस, कार्डियक एम्बुलेंस एवं 108 एम्बुलेंस की लॉगबुक एवं चालकों की उपस्थिति की जांच की. डॉ पासवान ने अस्पताल परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये. उन्होंने पुराने पोस्टर एवं आईईसी सामग्री को तुरंत हटाने तथा अस्पताल की दीवारों व प्रांगण को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने का आदेश दिया. बाइक एम्बुलेंस की स्थिति की भी जांच की गयी. मौके पर तैनात चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति की पुष्टि करते हुए उन्होंने संतोष जताया. सीएस ने एमओआइसी को मुख्यमंत्री संचालन एवं रख-रखाव योजना की निधि को जल्द पीएचसी मंडरो में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया ताकि केंद्र की सुविधाओं में विस्तार किया जा सके. इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में एंटी-वेनम सर्पदंश उपचार के लिए आवश्यक दवा की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइट लगाने के आदेश भी दिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version