संवाददाता, साहिबगंज. समाहरणालय में नवपदस्थापित सामान्य कार्यालय अधीक्षक मथियस बेसरा ने मंगलवार को योगदान किया. योगदान करने पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा साहिबगंज एवं उपायुक्त कार्यालय के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान की तरफ से स्वागत किया गया. महासंघ के अध्यक्ष भरत यादव, जिला मंत्री राजीव पांडेय, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राज नारायण यादव, उपायुक्त कार्यालय के प्रधान सहायक चंद्रभूषण झा, अब्दुल गफूर आलम, शशि भूषण साहनी,जिछु मंडल एवं अन्य ने इनकी पदस्थापना पर काफी हर्ष व्यक्त किया. श्री बेसरा की मृदुभाषिता, ईमानदारी एवं कर्मठता की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें