भोगनाडीह में कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने दो आदिवासी संगठन ने जताया विरोध

सिदो-कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन व आतु मांझी वैसी संगठन के सदस्यों ने किया विरोध-प्रदर्शन

By ABDHESH SINGH | June 29, 2025 8:27 PM
feature

बरहेट. भोगनाडीह में रविवार को सिदो-कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन एवं आतु मांझी वैसी संगठन के बैनर तले वंशज परिवार के मंडल मुर्मू व ग्राम प्रधान बबलू हांसदा के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. ये लोग प्रशासन की ओर से हूल दिवस पर भोगनाडीह मैदान में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद आक्रोशित थे. इसके बाद सरकारी मंच की ओर जाने वाले रास्ते को बांस-बल्ला लगाकर करीब 7 घंटे तक जाम कर दिया. संगठन के लोगों का कहना था कि उनके कार्यक्रम स्थल पर पंडाल निर्माण में लगे 13 मजदूरों को प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है, उसे अविलंब रिहा किया जाये. आक्रोशित लोगों ने सिदो-कान्हू पार्क में भी ताला जड़ दिया और कहा कि यहां पर हम लोग ग्रामीण को छोड़कर किसी को माल्यार्पण करने नहीं देंगे. प्रशासन हमारे कार्यक्रम को नहीं रोके. हम लोग भी किसी का कार्यक्रम को नहीं रोक रहे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात भोगनाडीह में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए साहिबगंज एसडीओ अमर जॉन अकाईन, बरहरवा डीएसपी नितिन खंडेलवाल, राजमहल डीएसपी कमलेश त्रिपाठी, साहिबगंज डीएसपी किशोर तिर्की, बरहेट सीओ अंशु पांडे, थाना प्रभारी पवन कुमार भोगनाडीह पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों की मांग पर देर शाम सभी 13 मजदूरों को रिहा कर दिया गया. सभी मजदूर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, इसके बाद विरोध प्रदर्शन शांत हुआ. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया सरकारी बैनर को भी फाड़ दिया गया है. संगठन को कार्यक्रम की अनुमति नहीं : डीसी भोगनाडीह में सभी तैयारी प्रशासनिक पूरी कर ली गयी है. एक संगठन द्वारा जो विरोध प्रकट किया गया है, वह ठीक नहीं है. जिला प्रशासन पूरी मुस्तैद है. वहां पर कैंप कर रही है. एसडीओ और डीएसपी वहां पर तैनात हैं, संगठन को कोई भी व्यक्ति माल्यार्पण कर सकते हैं, लेकिन कार्यक्रम करने का अनुमति नहीं दी गयी है. – हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version