मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया नेत्र जांच शिविर, 200 बच्चों की हुई जांच

मध्य विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

By ABDHESH SINGH | July 13, 2025 9:07 PM
an image

साहिबगंज.मारवाड़ी युवा मंच साहिबगंज शाखा द्वारा रविवार को स्थानीय अ.म.ख. पंचायत भवन, बड़ी धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कक्षा 6 से 10वीं तक के विभिन्न स्कूलों के 200 बच्चों ने नेत्र जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. जांच में कुछ बच्चों को नि:शुल्क दवाइयां दी गयीं, जबकि 100 बच्चों को मुफ्त चश्मा प्रदान किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप हॉस्पिटल के डॉ कुलदीप, संयोजक ऋषभ खुडानिया और श्वेता चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. डॉ कुलदीप ने आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए हरे घास पर नंगे पांव चलने, हरी सब्जियों के सेवन और मोबाइल उपयोग के दौरान आंखों को बार-बार झपकाने की सलाह दी. शिविर में दीप नेत्र हॉस्पिटल ने चिकित्सा सेवा दी, जबकि “सस्ता सुंदर ऐप ” ने दवाइयों पर 18% छूट के साथ सहयोग किया. संत जेवियर स्कूल, प्रोविडेंस स्कूल, नगर पालिका हाई स्कूल, राजस्थान मध्य विद्यालय और तालाब मध्य विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम संयोजन और संचालन ऋषभ खुडानिया ने किया. मंच ने घोषणा की कि वह हर माह किसी विद्यालय में इस तरह की निःशुल्क जांच आयोजित करेगा. मंच के अध्यक्ष गोकुल टिबड़ेवाल, सचिव श्वेता चौधरी, ज्योति नरसरिया, शैलजा भरतीया, आलोक भरतीया, जगदीश नर्सरिया, नवीन भगत, कंचन भगत, मोहित बेगराजका, नानू तंबाकूवाला, सारिका सुरेखा, विकास पारिख, संगीता शर्मा, सुरेश निर्मल, अनीता सुरेखा, संगीता शर्मा, श्वेता चौधरी, शंकर खंडेलवाल, विनय वैभव, दीप हॉस्पिटल के डॉ कुणाल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version