प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड परिसर स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनी. क्षेत्र वासियों ने वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन कई महीनों से नहीं मिलने, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, अबुआ आवास और आंबेडकर आवास में नाम जुड़वाने, अंचल में जमीन संबंधित समस्याओं, जाति, आय, निवास संबंधित समस्याओं को विधायक प्रतिनिधि के समक्ष रखा. त्वरित निष्पादन करते हुए विधायक प्रतिनिधि ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर व कार्यालय बुलाकर वार्ता की. जल्द निष्पादन करने के लिए कहा. बेलडांगा स्कूल के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में चारदीवारी निर्माण करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर गुलाम रब्बानी, छोटेलाल रमानी, लोकनाथ घोष, पंचानंद महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें