ऐतिहासिक धरोहर फांसी घर होगा अतिक्रमणमुक्त

विधायक, एसडीओ व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

By ABDHESH SINGH | July 19, 2025 8:49 PM
an image

राजमहल.विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा, एसडीओ सदानंद महतो और एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को राजमहल शहर के पुराना थाना परिसर के सौंदर्यीकरण और फांसी घर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संयुक्त निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि पुराना थाना परिसर को विभिन्न सुविधाओं से लैस कर जनहित के लिए उपयोगी बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले को दिशा की बैठक में भी उठाया गया है, जिस पर उपायुक्त कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुराना थाना परिसर और फांसी घर के सौंदर्यीकरण से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. परिसर में फायर ब्रिगेड ऑफिस, विवाह भवन, यात्री डॉरमेट्री रूम और मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो सकता है. एसडीओ ने कहा कि फांसी घर को अतिक्रमण मुक्त कराने और परिसर को अस्तित्व में लाने के लिए जल्द ही विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने राजमहल प्रखंड के मुरली स्थित सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल और मिशन परिसर स्थित अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रबंधन के सिस्टर, ब्रदर और फादर से शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए कार्य किया जा रहा है और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो भी सहयोग होगा, वे करेंगे. सड़क, रोशनी और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. विधायक ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सदानंद महतो के साथ क्षेत्र के जनहित के विकासशील मुद्दों और कानून व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने प्रखंड, नगर और अंचल के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जनहित के लंबित मामलों का निपटारा करने को कहा ताकि आमजन लाभान्वित हो सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version