पुलिया की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एमजीआर लाइन किया जाम

भैरवढाब, लोगाय और रांगा सहित अन्य गांवों के लोगों का आवागमन कई माह से हैं प्रभावित

By ABDHESH SINGH | June 20, 2025 9:09 PM
feature

बरहेट. एनटीपीसी फरक्का ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन अंतर्गत पोल संख्या 40 के पास जर्जर पुल की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने एमजीआर लाइन जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ललमटिया से फरक्का की ओर जा रही लोड मालगाड़ी को भैरवढाब गांव के पास ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक रोक दिया. ग्राम प्रधान बसोनी मुर्मू, नाईकी मुर्मू ने बताया कि कई सालों से पुल क्षतिग्रस्त है. पुल क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों का आवागमन बंद है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. बरसात में मरीजों व लोगों को अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. क्षतिग्रस्त पुल की वजह से आये दिन हादसे होते रहे हैं. भैरवढाब, लोगाय, रांगा सहित अन्य गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित है. पुल की मरम्मत कराने को लेकर एनटीपीसी के अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन समाधान नहीं हुआ. इधर, रेलवे लाइन जाम की सूचना पाकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू, राजाराम मरांडी, लड्डू भगत ने स्थल पहुंचकर ग्रामीणों से समस्या की जानकारी ली. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने वरीय अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को समझा -बुझाकर जाम हटवाया. साथ ही ग्रामीणों को एक सप्ताह के अंदर जर्जर पुल मरम्मत कराने का अश्वासन दिया. मौके पर एसआइ असीम कुजूर, रघुवीर राम, अशोक सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version