साहिबगंज में होली पार्टी में मर्डर का 24 घंटे के अंदर खुलासा, हथियार व ऑल्टो कार के साथ आरोपी दोस्त गिरफ्तार

साहिबगंज में होली पार्टी में मर्डर का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया. हथियार व ऑल्टो कार के साथ आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पैसे के लेनदेन में दोस्त ने ही युवक को गोली मार दी थी.

By Guru Swarup Mishra | March 26, 2024 3:36 PM
an image

राजमहल (साहिबगंज), दीप सिंह: झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट मलाहीटोला निवासी पांडव मंडल की हत्या का राजमहल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. इस मामले को लेकर एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर मंगलवार को जानकारी दी. पुलिस ने हथियार व हत्या में प्रयुक्त ऑल्टो कार के साथ हत्या के आरोपी सुबेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि होली पार्टी के दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर उत्पन्न विवाद में दोस्त ने ही उसे गोली मार दी थी.

पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त ने ही मार डाला
एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पांडव मंडल की हत्या मामले में थाना कांड संख्या 43/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए सघन छापेमारी कर 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन किया गया. इस मामले में पैसे के लेनदेन को लेकर उत्पन्न विवाद में सुबेश मंडल नामक युवक ने अपने ही दोस्त पांडव मंडल की हत्या कर दी है.

हथियार के साथ ऑल्टो कार जब्त
पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस के साथ सुबेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के दौरान उपयोग में प्रयुक्त ऑल्टो कार को भी जब्त किया गया है. छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार दुबे, बिट्टू कुमार साहा, नितेश कुमार पांडे व ददन कुमार साहा शामिल थे.

होली पार्टी में दोस्तों में हुआ विवाद, साहिबगंज में गोली मारकर एक युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक के नाम से सुबेश ने लिया था लोन
हत्या के नामजद अभियुक्त सुबेश मंडल ने अपने ही मित्र मृतक पांडव मंडल के नाम से बैंक से लोन लेकर मुर्गी फार्म खोला था. 40 हजार रुपए के लिए विवाद हुआ था. होली की पार्टी के बाद दोनों कार में बैठकर गाना सुन रहे थे. इसी दौरान पैसे की मांग को लेकर फिर विवाद हुआ और सुबेश ने उसे गोली मार दी. इससे पांडव मंडल की मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version