लचर स्वास्थ्य सुविधा से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

पीएचसी में रात्रि सुविधा उपलब्ध नहीं, महिला डॉक्टर की भी तैनाती नहीं

By ABDHESH SINGH | May 25, 2025 8:34 PM
feature

मंडरो.जिले के प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी लचर व्यवस्था है. बात करें यहां स्वास्थ्य केंद्र की तो प्रखंड में कुल 11 एचएससी हैं, जिसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. दो प्राथमिक स्वास्थ्य है, जबकि 11 एचएससी और दोनों पीएचसी में रात्रि सुविधा उपलब्ध नहीं है, जबकि मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मंडरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की कमी होने के कारण अक्सर महिला रोगी इलाज कराने हेतु बिहार के भागलपुर या फिर साहिबगंज जाने को बेबस हैं. यदि यहां पर भी महिला डॉक्टर की पदस्थापना की जाये तो महिला मरीजों को सुविधा मिलेगी. हालांकि मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की पदस्थापन है. पर उनकी प्रतिनियुक्ति साहिबगंज सदर अस्पताल में कर दी गयी है. इस कारण मिर्जाचौकी अस्पताल महिला डॉ विहीन है. पहाड़ों पर नहीं पहुंच पाती है स्वास्थ्य सुविधाएं

मंडरो प्रखंड में एचएससी और पीएचसी की बात करे तो यहां कुल 11 एचएससी और दो पीएचसी है.

सीएचओ नितिन चतुर्वेदी, आशा कुमारी एएनएम, दिनेश कुमार एमपीडब्ल्यू और यहां की कुल आबादी- लगभग 4937 है.

एचडब्ल्यूसी बड़खोड़ी

एचएचसी तेतरिया

पिंकी पाल- सीएच ओ ,पुनम कुमारी, प्रमिला किस्कू एएनम, धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, एमपीडब्ल्यू, यहां की कुल आबादी-11966

एचएचसी खैरा

स्नेह लता हांसदा सीएचओ, अनुपमा हांसदा एएनम, अवधेश कुमार एमपीडब्ल्यू- यहां की कुल आबादी- 5370

एचडब्ल्यूसी- कौड़ीखुटाना

रवी कुमार जाटव सीएचओ, सरिता सुमन सोरेन, प्रमिला मुर्मू एएनएम, बलराम मंडल एमपीडब्ल्यू- कुल आबादी 11148.

एचएससी- लीला

अनुप्रिया किस्कू सीएचओ, माधुरी मरांडी एएनएम , रंजीत मंडल एमपीडब्ल्यू और यहां की कुल आबादी 5644.

एचएससी, आसनबोना

एचडब्ल्यूसी, देवदांड़

खुशबू रानी सीएचओ, शांति लता मुर्मू एएनम, डोमन मंडल एमपीडब्ल्यू- कुल आबादी 2812

एचएससी- बेतौना

सलौनी कुमारी सीएचओ ,अर्चना कुमारी एएनम,चंदन कुमार साह एमपीडब्ल्यू- कुल आबादी 1511

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंडरो

खाली पद- फर्मासिस्टपंकज कुमार एलटी , कुमार भारत भूषण एलटी, अंशुल कुमार चौधरी कॉल्ड चैन हैंडलर, शुभम कुमार झा एफसीआई टेक्नीशियन ,निर्मल कुमार सिंह नॉन मेडिकल असिस्टेंट,प्रेम किस्कु नेत्र सहायक, ऋतिक आनंद टीवी एचडी, आशा कुमारी, मीना कुमारी, पूनम कुमारी, मोनिका मुर्मू एएनएम ,महेंद्र मिश्रा, फूल कुमारी चतुवर्गीय कर्मचारी,गीता मसोमात सफाईकर्मी.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडरो में महिला डॉक्टर की कमी है. पर यहां पर प्रसव के लिए महिलाएं आती हैं, तो एएनएम के द्वारा प्रसव कराया जाता है. मेडिसिन भी दी जाती है. यहां फर्मासिस्ट का पद खाली है. जिला से मांग की गयी है.

डॉ साकेत सानू, मेडिकल ऑफिसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version