प्रतिनिधि, साहिबगंज. मंगलवार की शाम सदर अस्पताल की ओपीडी में तय समय (शाम 4:00 बजे) के बाद भी एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. साढ़े चार बजे तक ओपीडी पूरी तरह चालू थी, लेकिन डॉक्टरों की अनुपस्थिति से मरीजों में आक्रोश फैल गया. लंबे समय से कतार में खड़े मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया. मरीजों का आरोप था कि डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं. एक मरीज ने बताया, आधे घंटे से लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक डॉक्टर साहब का कोई अता-पता नहीं है. मैनेजर को फोन भी किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. शाम की ओपीडी का समय 4:00 बजे से 6:00 बजे तक निर्धारित है, लेकिन 4:24 बजे तक एक भी चिकित्सक ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. इस लापरवाही के कारण मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इलाज के लिए पहुंची मरीज मोनी कुमारी, रिंकी देवी, सविता देवी, विशाल कुमार समेत अन्य मरीजों ने आरोप लगाया कि यहां नियमित रूप से डॉक्टर देर से आते हैं. सुबह की ओपीडी में भी यही स्थिति रहती है. लगभग साढ़े चार बजे एक महिला डॉक्टर के पहुंचने के बाद मरीजों का इलाज शुरू हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. गंदगी से दमघोंटू माहौल सिर्फ डॉक्टरों की अनुपस्थिति ही नहीं, अस्पताल परिसर की गंदगी भी मरीजों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ओपीडी के पास स्थित शौचालय से इतनी दुर्गंध फैल रही थी कि मरीज और उनके परिजन नाक और मुंह ढंककर खड़े थे. एक मरीज ने बताया, दम घुट रहा है, अस्पताल के अंदर जाना भी मुश्किल हो गया है. साफ-सफाई की स्थिति इतनी बदतर है कि इससे न सिर्फ मरीज बल्कि अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर भी प्रभावित हो रहे हैं. क्या कहते हैं सिविल सर्जन यदि कोई चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचा है, तो इसकी जांच कर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी. डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, सीएस, देवघर
संबंधित खबर
और खबरें