पलटनिया रोड से झिकटिया चौक के बीच सड़क में हो गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे, अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं

वार्ड एक के जोगी टोला के लोगों ने रखी अपनी बात, नो एंट्री का नहीं होता है पालन

By ABDHESH SINGH | June 8, 2025 8:28 PM
an image

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक अंतर्गत जोगीटोला में रविवार को प्रभात खबर के द्वारा प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभात संवाद में वार्ड के युवाओं, वार्डवासियों, बुजुर्गों ने मुहल्ले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से पलटनिया रोड में नो इंट्री के समय भी बड़े वाहनों का परिचालन से होने वाली समस्याएं बतायी. इसके अलावे हमेशा बड़े वाहनों के द्वारा विद्युत पोल को टक्कर मारने और उससे बिजली आपूर्ति में होने वाली समस्याओं की जानकारी दी. कहा कि बीते शनिवार को एक बड़े वाहन के द्वारा बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. काफी गर्मी होने और इस स्थिति में बिजली नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि पलटनिया रोड में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे वाहनों के परिचालन में समस्याएं हो रही है. अक्सर वाहनों की दुर्घटनाएं होती है. कुछ वर्ष पहले सड़क तो बनी थी लेकिन जहां-तहां जलजमाव होने से सड़क खराब हो गयी. अभी कुछ समय से सड़क बनाये जाने की शुरुआत तो हुई है लेकिन उसमें जिस तरह नाली निर्माण किया जा रहा है उस स्थिति में नाली जल्द ही टूट जायेगी. लोगों ने गुणवत्तापूर्ण नाली निर्माण की बात कही. कहा कि पलटनिया रोड में सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर नो एंट्री है लेकिन इसका पालन नहीं होता है. इस रास्ते में 6 विद्यालय हैं, जिनमें काफी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल के समय बड़े वाहनों के आवागमन से काफी डर लगा रहता है. वहीं, उन्होंने नगर पंचायत के द्वारा अनियमित ढंग से कचरा उठाव किये जाने पर नाराजगी जतायी. कहा कि इन मुहल्ले में 10-15 दिन में एक बार ही कर्मियों के द्वारा कचरा उठाया जाता है. नियमित रूप से सड़कों व गलियों की सफाई भी नहीं हो रही है. उन्होंने नपं के द्वारा विभिन्न पोल में स्ट्रीट लाइट लगाने की भी बात रखी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version