एमडीएम का चावल मंडरो व साहिबगंज के कई स्कूलों में खत्म

अबतक इस पर कोई पहल नहीं हुआ है.

By ABDHESH SINGH | August 2, 2025 9:17 PM
an image

साहिबगंज. प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में बनने बाले मध्याह्न भोजन का चावल मंडरो व साहिबगंज प्रखंड के कई स्कूलों में खत्म हो गया है. इस कारण मंडरो प्रखंड के कई विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने कहा की शिक्षा विभाग को लिखित या फिर मौखिक रूप से अवगत करा दिया गया है. चावल खत्म होने की सूचना मंडरो के यूएमएस तालेडीह, साहिबगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय जयंती ग्राम, मध्य विद्यालय कृष्णानगर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़ी कोदरजन्ना, नगरपालिका कन्या मध्य विद्यालय साहिबगंज, उर्दू मध्य विद्यालय मखमलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरि प्रसाद दियारा के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने लिखित रूप से शिक्षा विभाग को चावल खत्म होने की सूचना दी है, लेकिन अबतक इस पर कोई पहल नहीं हुआ है. ऐसे में विद्यालय आने वाले बच्चे मध्याह्न भोजन से वंचित रह रहे हैं. डीएसइ कुमार हर्ष ने कहा कि जल्द ही सभी स्कूलों में मध्याह्न भोजन का चावल पहुंच जायेगा. सभी बीइओ को निगरानी का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version