आवास निर्माण कार्य शुरू नहींं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

लाभुक को नोटिस तामिला कराया

By ABDHESH SINGH | May 17, 2025 8:43 PM
an image

उधवा . उधवा में कई लाभुकों ने अबुआ आवास का प्रथम किस्त लेकर आवास निर्माण कार्य शुरू नहींं करने पर पदाधिकारियों ने नोटिस तामिला कराया. साथ ही जल्द आवास निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. जानकारी के अनुसार उधवा प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत यार मोहम्मद टोला के फूलो बेवा, अंगुरा बीबी, सईदुल हक तथा कोमला बीबी को अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि लाभुक के खाते में भेजी गयी है. इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को जनसेवक सह आवास समन्वयक संदीप कुमार ने लाभुकों के घर पहुंचकर आवास के निर्माण की जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को जल्द-जल्द आवास कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. समन्वयक संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को चार लाभुकों के घर जाकर उन्हें नोटिस तामिला कराया एवं सख्त निर्देश दिया गया है. लाभुकों को एक सप्ताह का अल्टिमेटम दिया गया. यदि दिये गये समय पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो संबंधित लाभुकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. मौके पर ग्राम रोजगार सेवक महाताब आलम, स्वयंसेवक सलीम शेख सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version