साहिबगंज में ग्रिल में सिर फंसने से नर्सरी के बच्चे की मौत, हॉस्टल में रहकर पढ़ता था छह साल का ताला बाबू

साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड में खिड़की की ग्रिल में सिर फंसने से नर्सरी के बच्चे की मौत हो गयी है. छह साल का ताला बाबू स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ता था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Guru Swarup Mishra | April 28, 2024 7:26 PM
an image

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत भगैया के उपरबंधा गांव में संचालित ऑक्सफोर्ड कैम्ब्रिज स्कूल में खिड़की की ग्रिल में सिर फंसने से नर्सरी के छह वर्षीय छात्र ताला बाबू की मौत हो गयी. ग्रिल में सिर फंसने के बाद जब बच्चा रोने लगा तब स्कूल संचालक समेत अन्य को जानकारी मिली. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि नर्सरी का छात्र ताला बाबू स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था.

ग्रिल में फंस गया था बच्चे का सिर
ऑक्सफोर्ड कैम्ब्रिज स्कूल के संचालक कुमार निशात ने इस संबंध में बताया कि खैरबनी गांव निवासी चार्लिस बास्की का 6 वर्षीय पुत्र ताला बाबू विद्यालय के हॉस्टल में नर्सरी में पढ़ रहा था. रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे अचानक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर हमलोग गये तो देखा कि ताला बाबू का सिर खिड़की की ग्रिल में फंसा हुआ है. इसके बाद ग्रिल को काटकर उसके सिर को बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉ मोहन मुर्मू ने जांच के बाद ताला बाबू को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: साहिबगंज में डीबीएल के पुल निर्माण साइट पर हादसा, एक मजदूर की मौत, 2 घायल

सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे सदर अस्पताल
साहिबगंज के इस हॉस्टल की इस घटना की सूचना मिलते ही छत्र ताला बाबू की मां मेरी मुर्मू सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. यहां अपने बेटे के शव को देखते ही मेरी मुर्मू व परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. इससे पूरा परिसर गमगीन हो गया. ताला बाबू के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया. टीम में डॉ मोहन मुर्मू, डॉ विवेकानंद मंडल एवं डॉ फरोग हसन थे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने छात्र के शव को अंतिम संस्कार देने के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: पिता को आया हार्ट अटैक, बेटा लेकर निकला अस्पताल, 20 मिनट तक बंद रहा रेलवे फाटक, मनोज दास की चली गयी जान

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version