उधवा में वृद्ध की गला घोंटकर हत्या

राधानगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी स्थित महुआ टोला में रविवार की दोपहर वृद्ध की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है.

By SUNIL THAKUR | July 14, 2025 7:37 PM
an image

खेत का मेड़ काटने के विवाद में वारदात को दिया गया अंजाम गांव के ही लोगन साह और कमल साहा (दोनों बाप-बेटे) को बनाया गया है आरोपी मृतक के बेटे के बयान पर राधानगर थाना में आरोपी बाप-बेटे पर हत्या का केस दर्ज प्रतिनिधि, उधवा (साहिबगंज) राधानगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी स्थित महुआ टोला में रविवार की दोपहर वृद्ध की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक पूरेंद्र साहा (52) महुआ टोला का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. हालांकि देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. इस कारण सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि गांव के ही लोगन साहा उर्फ नागेन्द्र साहा नामक व्यक्ति उसके खेत के मेड़ को काट रहा था. सूचना पाकर उस्क पति पूरेंद्र साहा मौके पर पहुंचकर उस मना करने लगा. इस दौरान दोनों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी.आरोप है कि वहां से पूरेंद्र साहा वापस घर लौट रहा था. तभी नागेंद्र साहा और उसका पुत्र कमल साहा ने पूरेंद्र के साथ मारपीट की तथा उसके गले में गमछा लगाकर घोंट दिया. मौके पर ही पूरेंद्र की मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र एवं एक नाबालिग पुत्री को छोड़ गया है. पूरेंद्र ही पूरे परिवार में कमाने वाला था. इस मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर लोगन साहा उर्फ नागेंद्र साहा और कमल साहा के विरुद्ध थाना कांड संख्या 266/25 एवं सुसंगत बीएनएस की धाराओं के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल राधानगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version