संवाददाता, साहिबगंज. शहर के चौक बाजार स्थित अमख मारवाड़ी पंचायत भवन में बुधवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से तीन दिवसीय समर कैंप सम्पन्न हो गया. समिति के अध्यक्ष खुशबू भगत ने बताया कि तीसरे दिन योग व मौज मस्ती एवं मनोरंजन, नृत्य , खाना बनाने कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों सहित 15 वर्ष तक के बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लिया. बच्चे काफी उत्साहित दिखे. दर्जनों बच्चे इस कैंप में लुत्फ उठाये.अंत में देर शाम कई विभागों में सफल प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष खुशबू भगत, सचिव किरण दीवान, कोषाध्यक्ष नेहा डोकानियां, सपना दीवान, रूचि भरतिया, श्यामलता केजरीवाल, मंजू केजरीवाल, ललिता शर्मा, नीलम शर्मा, चंदा शर्मा, लीला पोददार, ममता केजरीवाल, प्रीति चौधरी, सहित कई सदस्य लगे रहे जबकि बच्चों में अनंन्या पोददार, अंशु अग्रवाल, दिव्यांशी चिरानिया, खुशी चिरानिया, गीतांजली गुप्ता, अवनतिका गुप्ता, दिव्यांशी तिवारी, भाव्या, कशीश शर्मा, परी शर्मा, अक्षत डोकानिया, कश्यप दीवान, रूद्रा प्रिया, राजवीर, अभिषेक राज, परी अग्रवाल, पिहु, तेजशवी सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें