सरकारी काम में बाधा डालने एवं पुलिस को बंधक बनाने के मामले में एक गिरफतार, जेल

सरकारी काम में बाधा डालने एवं पुलिस को बंधक बनाने के मामले में एक गिरफतार, जेल

By SUMAN SAURAV | June 10, 2025 9:19 PM
feature

प्रतिनिधि, साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर मठिया निवासी सरोज यादव उर्फ सत्यदेव यादव को सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस से अभद्र व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि यह मामला 6 दिसंबर 2024 का है, जब भूमि विवाद की जांच के दौरान शोभनपुर मठिया में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई थी. घटना के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया था और लगभग दो घंटे तक एनएच-80 को जाम कर दिया था. थाना प्रभारी मदन कुमार को भी ग्रामीणों ने घेर कर बैठा लिया था. अफरा-तफरी के माहौल में राहगीर अपनी जान बचाकर भागते दिखे. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की, डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा और मेजर रोहित दुबे सहित नगर थाना और जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को तीन राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. मंगलवार को सूचना के आधार पर सरोज यादव को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version