गलत तरीके से आवास का लाभ लेने वालों से रिकवरी का आदेश

गलत तरीके से आवास का लाभ लेने वालों से रिकवरी का आदेश

By BIKASH JASWAL | May 20, 2025 6:37 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत अंतर्गत करमटोक पहाड़, चंद्र गोड़ा मांको और पाडारी गांव में जनमन आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने जांच की. इस दौरान योजना के एक दर्जन से अधिक लाभुकों के आवास की जांच-पड़ताल की गई और उनसे पूछताछ की गयी. जांच में सामने आया कि कई लाभुकों के परिवार को पहले ही पीएम आवास योजना और बिरसा मुंडा आवास योजना के तहत लाभ मिल चुका है. इसके बावजूद, जनमन आवास योजना में पति-पत्नी दोनों के नाम पर पुनः लाभ दे दिया गया, जो नियमों का उल्लंघन है. फिलहाल, बीडीओ ने करमटोक गांव की शांति मालतो (जेएच 151999926), मंगली पहाड़िन (जेएच 152001377), रूथ मालतो (जेएच 151999928), पाडारी गांव की सीबी पहाड़िन (जेएच 152001377), और चंद्र गोड़ा मांको गांव की बंगरी पहाड़िन (जेएच 152001597) को राशि वसूली का नोटिस जारी किया है. बरमसिया, भोगनाडीह, छुछी, लबरी, कुसमा, तलबाड़िया, फुलभंगा, डोराय संथाली और सनमनी पंचायतों में भी जनमन आवास योजना में गड़बड़ी की आशंका है. यदि जांच की गई तो कई अन्य मामले और बिचौलिये भी सामने आ सकते हैं. हालांकि एक माह बीत जाने के बावजूद अधिकांश लाभुकों ने अब तक राशि वापस नहीं की है और न ही संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हुई है, जो योजना नियमों का उल्लंघन है. इस मामले पर बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने कहा कि अयोग्य लाभुकों को नोटिस भेजा गया है और जांच जारी है. मामले के उजागर होने के बाद यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव और बिचौलियों की मिलीभगत से कई अयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया गया. उनका यह भी कहना है कि गंभीरता से जांच कराने पर और भी नाम सामने आएंगे. बताया जा रहा है कि पंचायत के कुछ बिचौलियों ने पहले भी बिरसा मुंडा और पीएम आवास योजना के जरिए भारी रकम की कमाई की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version