सशक्त पंचायत के लिए महिला जनप्रतिनिधि को नेतृत्व करने की जरूरत : डीसी

सिदो-कान्हू सभागार में महिला जनप्रतिनिधियों के सशक्तीकरण को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | July 21, 2025 8:14 PM
an image

साहिबगंज.सिदो-कान्हू सभागार में सोमवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में महिला जनप्रतिनिधियों के सशक्तीकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिले की सभी महिला मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया. इसका उद्देश्य महिला जनप्रतिनिधियों को पंचायत राज व्यवस्था में उनकी भूमिका, अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था. शुरुआत कर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों को संवैधानिक अधिकारों का सही उपयोग कर पंचायत के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने ग्रामसभा, योजना निर्माण, कार्यान्वयन, निगरानी व पारदर्शिता जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. डीसी ने महिला प्रतिनिधियों से संवाद किया. पंचायत में उनकी भूमिका, अनुभव एवं समस्याओं की जानकारी ली. कहा कि सशक्त पंचायत व्यवस्था तभी संभव है. जब महिला प्रतिनिधि न केवल भागीदारी दें. बल्कि नेतृत्व करें. उन्होंने पंचायतों को स्वावलंबी, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने की अपील की. महिला जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी. कार्यशाला को ज्ञानबर्धक एवं प्रेरणादायक बताया. कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार व अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version