मंडरो. मिर्जाचौकी हाट परिसर स्थित धर्मशाला प्रांगण में रविवार को प्रगति व वर्णवाल समाज की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड समन्वयक सुप्रिया वर्णवाल ने किया. इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक हरे रंग की साड़ी, हरी चूड़ियां एवं अन्य हरे वस्त्र पहनकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं, जिससे वातावरण पूरी तरह सावनमय हो गया. जानकारी देते हुए सुप्रिया वर्णवाल ने बताया कि सावन माह में समाज की महिलाएं प्रतिवर्ष सावन महोत्सव का आयोजन करती हैं. इस दौरान महिलाएं भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु एवं स्वयं के अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. साथ ही कुंवारी कन्याएं भी शिव जी से अच्छे जीवनसाथी की प्रार्थना करती हैं. महोत्सव में भक्ति संगीत, सावनी गीत, भजन तथा मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूरे कार्यक्रम में पारंपरिक संस्कृति और धार्मिक आस्था की झलक देखने को मिली. इस अवसर पर सरिता देवी, सुषमा सिंह, रीना देवी, सुनीता वर्णवाल, निगम कुमारी, कविता देवी, लक्ष्मी देवी, बेबी देवी, परी कुमारी, हर्षिका श्री, सिद्धि श्री सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें