मैट्रिक में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई

राजमहल प्रखंड के योगीचक जयरामपुर उच्च विद्यालय सरकंडा की ओर विदाई समारोह का आयोजन

By ABDHESH SINGH | July 7, 2025 8:37 PM
feature

राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड के योगीचक जयरामपुर उच्च विद्यालय सरकंडा की ओर से मैट्रिक की परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार सिंह शामिल हुए. स्कूल के छात्राओं ने नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ रंजीत कुमार सिंह ने समारोह का शुभारंभ किया. श्री सिंह ने सभी छात्रों को कहा कि मैट्रिक की परीक्षा छात्र जीवन का प्रथम सीढ़ी है. वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं. भविष्य में वे अपने जीवन को किस ओर ले जाना चाहते हैं. इसका लक्ष्य अभी से तय कर कड़ी मेहनत करें तो निश्चय ही सफलता मिलेगी. कुछ छात्रों को कम अंक मिले होंगे. वैसे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. आगे की पढ़ाई मेहनत से करें और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंकों में सुधार कर सकते हैं. उन्होंने छात्रों को मोबाइल से बचने की सलाह देते हुए कहा कि मोबाइल का उपयोग वीडियो या गेम के लिए न करें. इससे न केवल आपका कीमती समय बर्बाद होगा. बल्कि यह छात्रों के लिए घातक भी सिद्ध होगा. मोबाइल को पढ़ाई के लिए सीखने में उपयोग करें. मंच संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार चौरसिया ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा 2025 में उनके विद्यालय से कुल 233 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 209 छात्रों ने प्रथम और 24 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है. कुल 468 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप के साथ-साथ जिला टॉप टेन की सूची में दसवें स्थान पर रहने वाले सुदीप कर्मकार तथा आलोक कर्मकार (दोनों ममेरा भाई) सहित स्कूल स्तर पर टॉप टेन रहे सभी छात्रों को मेडल और कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुमित प्रकाश व हिमांशु झा, अभिभावक हरिदास मंडल, मधु कुमारी, वीना देवी, असलम अंसारी आदि मौजूद थे. राजमहल प्रखंड के योगीचक जयरामपुर उच्च विद्यालय सरकंडा की ओर से मैट्रिक की परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार सिंह शामिल हुए. स्कूल के छात्राओं ने नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ रंजीत कुमार सिंह ने समारोह का शुभारंभ किया. श्री सिंह ने सभी छात्रों को कहा कि मैट्रिक की परीक्षा छात्र जीवन का प्रथम सीढ़ी है. वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं. भविष्य में वे अपने जीवन को किस ओर ले जाना चाहते हैं. इसका लक्ष्य अभी से तय कर कड़ी मेहनत करें तो निश्चय ही सफलता मिलेगी. कुछ छात्रों को कम अंक मिले होंगे. वैसे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. आगे की पढ़ाई मेहनत से करें और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंकों में सुधार कर सकते हैं. उन्होंने छात्रों को मोबाइल से बचने की सलाह देते हुए कहा कि मोबाइल का उपयोग वीडियो या गेम के लिए न करें. इससे न केवल आपका कीमती समय बर्बाद होगा. बल्कि यह छात्रों के लिए घातक भी सिद्ध होगा. मोबाइल को पढ़ाई के लिए सीखने में उपयोग करें. मंच संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार चौरसिया ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा 2025 में उनके विद्यालय से कुल 233 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 209 छात्रों ने प्रथम और 24 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है. कुल 468 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप के साथ-साथ जिला टॉप टेन की सूची में दसवें स्थान पर रहने वाले सुदीप कर्मकार तथा आलोक कर्मकार (दोनों ममेरा भाई) सहित स्कूल स्तर पर टॉप टेन रहे सभी छात्रों को मेडल और कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुमित प्रकाश व हिमांशु झा, अभिभावक हरिदास मंडल, मधु कुमारी, वीना देवी, असलम अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version