वेतनमान को लेकर सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा करेगा सीएम आवास का घेराव

2000 से ज्यादा सहायक अध्यापकों के गैर वाजिब तरीके से बर्खास्तगी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आक्रोश

By ABDHESH SINGH | June 29, 2025 8:48 PM
feature

साहिबगंज. झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य कमेटी के निर्देश पर रविवार को साहिबगंज ज़िला कमेटी सहायक अध्यापक संघ की बैठक सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष अशोक कुमार शाह ने की. संचालन ज़िला कमेटी के पूर्व सचिव जगदेव महतो ने किया. बैठक में झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव व झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य कमेटी के सदस्य विकास कुमार चौधरी उपस्थित थे. बैठक में मौजूद छह प्रखंड कमेटी बोरियो, तालझारी, मंडरो, साहिबगंज, पतना, राजमहल के अध्यक्ष-सचिव ने ज़िला कमेटी को सुझाव दिया कि आंदोलन के पूर्व सभी प्रखंड कमेटी को मजबूत करने के लिए कमेटी द्वारा अधिक से अधिक सहायक अध्यापकों की उपस्थिति में बैठक होनी चाहिए. प्रत्येक महीने जिला कमेटी की बैठक आयोजित की जानी चाहिए. प्रखंड कमेटी एवं सहायक अध्यापकों ने राज्य कमेटी से यह मांग की कि सरकार से सिर्फ एक मांग वेतनमान की मांग की जानी चाहिए. इसको लेकर सरकार से इस बार आर-पार का संघर्ष संघर्ष किया जायेगा. अगर सरकार समान काम का समान वेतन आसानी से नहीं देती है तो फिर झारखंड के तमाम 62,000 सहायक अध्यापक हड़ताल पर जाएंगे. निर्णय लिया गया कि आगामी राज्य कमेटी की बैठक में साहिबगंज के तमाम प्रखंड कमेटी व जिला कमेटी के सदस्य उपस्थित होकर एक मांग वेतनमान के नारे को बुलंद करते हुए संघर्ष में तन-मन-धन के साथ राज्य कमेटी का साथ देंगे एवं सहयोग करेंगे. बैठक में राजमहल के सहायक अध्यापक एवं पूर्व जिला सचिव जगदेव महतो को दोबारा जिला सचिव पद पर चयनित किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को जिला कमेटी की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी. बैठक में जिला कमेटी सदस्य सुनील चौधरी, अनिल यादव, जिला कोषाध्यक्ष हरि यादव, साहिबगंज प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र हरि, प्रखंड सचिव मोहसिन अजमल, प्रखंड कोषाध्यक्ष गौहर अली, बोरियो प्रखंड सचिव मनोज हरिजन, तालझारी प्रखंड सचिव मनोज कुमार, मंडरो प्रखंड अध्यक्ष शहादत हुसैन, प्रखंड सचिव वीरेंद्र ठाकुर, पतना प्रखंड अध्यक्ष विभीषण तुरी, बोरियो प्रखंड उपाध्यक्ष धर्मराज मंडल, नंदकिशोर पंडित, मुजीबुर रहमान, संजय संत हेंब्रम, राजू राम, लुत्फ़र रहमान, आनंद सौरभ, ताराचंद मुंडा, माखन मुंडा, सुभाष पासवान, अर्जुन प्रसाद सिंह, अरुण कुशवाहा, सिकंदर सिंह, कुंज बिहारी शाह, ममता कुमारी, सुषमा देवी, ममता मीनू मुर्मू, अजीत सदन शर्मा, कैलाश प्रसाद तांती, लखीराम मरांडी समेत सैकड़ों सहायक अध्यापक-अध्यापिका उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version