साढ़े नौ सौ करोड़ से गंगा तट पर बनेगा मरीन ड्राइव : पंकज

कार्यक्रम. इस्टर्न चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले आयोजित अभिनंदन समारोह में बोले पंकज मिश्रा

By ABDHESH SINGH | June 7, 2025 8:46 PM
an image

साहिबगंज. इस्टर्न चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले अमख पंचायत भवन बड़ी धर्मशाला में शनिवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें जेएमएम केंद्रीय सचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा व उनकी पत्नी, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन सहित अन्य का स्वागत चेंबर संरक्षक सज्जन कुमार पोद्दार, सुनील कुमार भरतिया, नवीन भगत, आफताब आलम, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महासचिव अंकित केजरीवाल, सह सचिव मो जाहिद व अजय डोकानिया, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, उपाध्यक्ष मोहित सहित शहर के गणमान्य लोगों ने किया. मौके पर पंकज मिश्रा ने कहा कि मैंने डीजीपी को दूरभाष पर कहा था कि 48 घंटे में अपराधियों को पकड़ें. जिसका नतीजा है कि सभी अपराधी पकड़े गए और कुछ ने आत्मसमर्पण कर दिया. जिले में कुछ स्थानों पर गुप्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जिससे अपराध पर अंकुश लगे. कहा, दो दिन में शहर की सड़क से लेकर सकरीगली तक रोड बनेगा. भाजपा नेता झूठ बोलता है, सच बोलने की क्षमता नहीं है. 14 जून को जनता की समस्याओं का समाधान अमख पंचायत भवन में किया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि जिले को 950 करोड़ का रिंग रोड का सौगात मिल गया है. पूर्वी पश्चिम फाटक समीप ओवरब्रिज भी सेंशन हो गया है. मरीन ड्राइव की रोड 950 करोड़ रुपये से बनेगा, डीपीआर चला गया है, कैबिनेट में जल्द पारित हो जायेगा. साहिबगंज हवाई अड्डा निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. 2029 तक हवाई अड्डा बन जायेगा. मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज मंडरो प्रखंड में बनेगा. वहीं पंकज मिश्रा ने कहा कि बहुत जल्द साहिबगंज से गोविंदपुर तक फोरलेन सड़क बनेगी. इसके लिए विभाग तैयारी कर ली गयी है. मौके पर मो अनवर अली, प्रो कमल महावर, बार काउंसिल सचिव अधिवक्ता विजय कर्ण, डॉ रविशंकर झा, पिंटू साह, सोने लाल गुप्ता, मो सद्दाम हुसैन, ब्रह्म कुमारी सेवा केंद्र संचालिका बिंदु दीदी, नीतू दीदी व सुशीला दीदी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version