रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के तीसरे द्विवार्षिक सम्मेलन में आठ सूत्री प्रस्ताव पारित

80 से अधिक उम्र के पेंशनरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

By ABDHESH SINGH | April 20, 2025 8:14 PM
an image

साहिबगंज. नॉर्थ कॉलोनी घाट रोड स्थित ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय शाखा एक में रविवार को रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के शाखा एक का तीसरा द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव आरपी सिंह के नेतृत्व में झंडात्तोलन कर किया गया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पेंशनरों की समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई मांगे रखी है. इसमें 65 वर्ष में पांच फीसदी, 70 वर्ष में दस फीसदी व 75 वर्ष में 15 फीसदी अतिरिक्त पेंशन का भुगतान करने, सभी रेलवे पेंशनरों को मेडिकल इलाज के लिए निजी अस्पताल से टाईअप करने, सभी सीनियर सिटीजन को रेलवे में रियायत दिया जाये, जो कि पहले दी जाती थी. सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी को कम से कम 50 हजार रुपया करने समेत आठ सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया है. वहीं इससे पूर्व रेलवे पेंशनर एसोसिएशन में 80 से अधिक उम्र के पेंशनरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है. वहीं एसोसिएशन के तीन वर्ष पूरा होने पर नयी कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी तीन वर्ष के लिए है. इसमें संरक्षक हंसराज सिंह, अध्यक्ष महेश प्रसाद तांती, कार्यकारी अध्यक्ष नरसिंह साह, उपाध्यक्ष नारायण साह व बैजनाथ मल्लिक, शाखा सचिव रामविलास सिंह, सहायक सचिव बीआर केवट व शिवजी सिंह आदि बने है. मौके पर नंदलाल, मोहन राम, सोहन राम, सुबोध पासवान, एसपी पंडित, अखिलेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version