गुमानी नदी के बाढ़ से प्रभावित लोगों को मिले मदद, सौंपा ज्ञापन

गुमानी नदी के बाढ़ से प्रभावित लोगों को मिले मदद, सौंपा ज्ञापन

By BIKASH JASWAL | July 29, 2025 5:21 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा. पिछले दिनों गुमानी नदी के पानी से क्षेत्र में आई बाढ़ से तबाही के बाद नुकसान का आकलन सही तरीके से करने और प्रभावित लोगों को सहायता करने की मांग को लेकर मंगलवार को बीडीओ सनी कुमार दास से युवा नेता अफिफ अमसल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. अफिफ ने बताया कि गुमानी नदी में आयी बाढ़ से नक्सीमल, चांदपुर, जमालपुर, हरिहरा, चौलिया, श्रीकुंड, इस्लामपुर, रहमतपुर, दरियापुर सहित कई गांवों के किसानों की धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी. गांवों में पानी घुसने से घर-परिवार भी प्रभावित हुए। इस गंभीर समस्या से लोग जूझ रहे हैं, कई स्थानों पर सड़क भी टूट गयी है, लोगों का आवागमन भी बाधित हो गया है. इससे प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा, वैकल्पिक फसल हेतु खाद-बीज की मुफ्त व्यवस्था, क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत और मजबूतीकरण, टूटे ग्रामीण सड़कों के शीघ्र निर्माण तथा बाढ़ से प्रभावित परिवारों को आवास योजना के तहत सहायता प्रदान करने जैसी मांगें रखीं, जिस पर बीडीओ ने आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया. उक्त मौके पर प्रखंड प्रभारी अंसार अली उर्फ मिंटू, सरफराज अहमद, हाशिम अख्तर, अबुल कलाम, मासुद आलम, वहिदुर रहमान, श्रीकांत यादव, मो.आमिर, अनिकुल इस्लाम, फैसल अहमद, हबिबुर रहमान, शाहरूख सेख, मो इसराइल, मीडिया प्रभारी वसीम अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version