गंगा नदी के उफान से उधवा में बाढ़ खतरा बढ़ा

लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़

By ABDHESH SINGH | July 26, 2025 8:41 PM
an image

उधवा. गंगा नदी में उफान से बाढ़ का खतरा मंडरा गया है. बाढ़ से उधवा प्रखंड के राधानगर, बेगमगंज, श्रीधर दियारा, पूर्वी प्राणपुर, दक्षिण पलासगाछी, उत्तर पलासगाछी, अमानत दियारा, पूर्वी उधवा दियारा अधिक प्रभावित होता है. इसके अलावा मध्य, उत्तर व दक्षिण पियारपुर, पश्चिमी उधवा दियारा, जोंका समेत अन्य पंचायतों में आंशिक रूप से लोग प्रभावित होते हैं. बाढ़ की चपेट में आने के कारण प्रतिवर्ष स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके अतिरिक्त, कटाव से प्रतिवर्ष दर्जनों एकड़ कृषि योग्य जमीनें और घर गंगा नदी में समा जाते हैं. शनिवार तक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद गांवों और मोहल्लों में पानी प्रवेश नहीं हुआ है, लेकिन गंगा का जलस्तर उफान पर है. पश्चिम प्राणपुर पंचायत के जलबालु क्षेत्र में गंगा का पानी ऊपर उठने की स्थिति में आ गया है. अगले दो-तीन दिनों में गंगा का पानी इस इलाके में घुस सकता है. फिलहाल, नदी के किनारे स्थित पश्चिम प्राणपुर और पूर्वी प्राणपुर पंचायतों में अधिक खतरा बना हुआ है. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार अंचल प्रशासन बाढ़ से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. जयंत कुमार तिवारी, बीडीओ सह सीओ

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version