शराब की दुकान के पास दो गुटों में मारपीट, युवक घायल

शराब दुकान के सामने सरेआम शराब पीते हैं लोग

By ABDHESH SINGH | June 30, 2025 8:39 PM
feature

साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रीन होटल के पास शराब दुकान के आसपास का इलाका सूर्खियों में आ गया है. ताजा मामला रविवार रात करीब 8:30 बजे का बताया जा रहा है, जहां पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इसमें एक पक्ष से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हालांकि सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची है. युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सूत्र बताते हैं की मारपीट पुराने रंजिश को लेकर हुई है. दोनों पक्ष किस इलाके के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. सूत्रों की माने तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मारपीट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. जिसे देख कर रहे युवक लोग वहां से फरार हो गये. बताया कि घटनास्थल पर युवक घायल पाया गया. मोटरसाइकिल भी पुलिस को बरामद हुई है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. गौरतलब हो कि चार दिनों पूर्व शराब की दुकान के पास दो पक्ष में मारपीट हुई थी. सूत्रों की माने तो मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से हथियार भी निकल गये थे. इस दौरान पेट्रोलियम गश्ती में गुजर रहे थाना प्रभारी की गाड़ी देख सामाजिक तक वहां से फरार हो गये, जिससे खतरा टल गया था. दुकान के सामने शराब पीते हैं लोग ग्रीन होटल मोड़ के पास शराब की दुकान के सामने कई जगह पर लोग सरेआम शराब पीते हैं. उन्हें किसी बात की खौफ नहीं है. सूरतेहाल यह है कि वहां से गुजरने वाली महिलाएं अब भयभीत हो जाती है. आसपास के रहने वाले लोग अब अपने आप को बेबस महसूस कर रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि वह नशे में लोग मारपीट करते हैं. इस कारण लोग सीधे तौर पर विरोध नहीं कर पा रहे हैं. नाम न दर्शाने की शर्त पर मकान मालिक ने बताया कि रोजाना शराब दुकान के सामने रेलवे क्वार्टर की खिड़की पर शराब की बोतल रखकर कई लोग शराब पीते हैं. वाहन सड़क पर खड़े करते हैं. जब कोई मना करने जाता है, तो उसे पर लड़ाई झगड़ा को उतारू हो जाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version