तीनपहाड़. तीनपहाड़ के मुख्य बाजार स्थित मुख्य सड़क पर लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे बन गये थे, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई हो रही थी. राहगीरों और वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आमजन की इस समस्या को देखते हुए राजमहल के विधायक एमटी राजा की पहल पर स्थानीय समाजसेवी एवं झामुमो नेता मुर्शिद राजा, मो. नाजिम, लड्डू, मो. वकार तथा आकिब अनीस ने सड़क मरम्मत कार्य का बीड़ा उठाया. गड्ढों को भरने के लिए डस्ट डाला गया और जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क की मरम्मत करायी गयी. शेष छोटे गड्ढों को श्रमिकों की मदद से दुरुस्त किया गया, ताकि आमजन को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके. स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए समाजसेवियों तथा प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे काफी राहत मिली है और अब सड़क से गुजरना पहले की अपेक्षा कहीं अधिक आसान हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें