Home झारखण्ड साहिबगंज कहीं नाले सा दिख रही है तो कहीं पूरी तरह से सूख गयी है गुमानी

कहीं नाले सा दिख रही है तो कहीं पूरी तरह से सूख गयी है गुमानी

0
कहीं नाले सा दिख रही है तो कहीं पूरी तरह से सूख गयी है गुमानी

पतना. पतना प्रखंड की केंदुआ पंचायत के तिलभिट्ठा गांव में रविवार को प्रभात संवाद का आयोजन किया गया. संवाद में किसान, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, मजदूर, विद्यार्थी समेत अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के सबसे बड़े जलस्रोत व गांव के निकट से गुजरने वाली गुमानी नदी में लगातार घट रहे जलस्तर पर चर्चा की गयी. जहां लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी के दस्तक देते ही गुमानी नदी का जलस्तर गिरना लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. पेयजल एवं अपनी रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए पानी की व्यवस्था करना चुनौती बनती जा रही है. आज से करीब 10-20 वर्ष पूर्व गर्मी में भी गुमानी नदी में पानी का जलस्तर ठीक रहता था. लेकिन अब स्थिति बदल गयी है. कुछ गहरे स्थानों को छोड़कर लगभग पूरी नदी सूख गयी है. कई जगहों पर तो नदी ने नाले का रूप ले लिया है. लोगों ने कहा अगर इस पर कोई अमल नहीं किया गया तो आने वाले एक-दो दशक के बाद लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version