बरसात के पहले साहिबगंज में आयेंगे चार बोट, एक बोट पहुंचा

लोगों को मिलेगा लाभ

By ABDHESH SINGH | June 25, 2025 8:47 PM
feature

साहिबगंज साहिबगंज जिले के लोगों के लिए एक और गुड न्यूज है. साहिबगंज जिला झारखंड का एकमात्र जिला है जहां से गंगा गुजरती है. प्रतिवर्ष बाढ़ की विभीषिका लोगों को झेलनी पड़ती है. गंगा में जलस्तर बढ़ने लगा है. इधर, बाढ़ के समय नाव के अलावे त्वरित गति से लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने व बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने या कोई घटना घटने पर स्थल पर पहुंचने को लेकर बोट की आवश्यकता पड़ती है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन आपदा विभाग की ओर से चार बोट व एक रेस्क्यू बोट की खरीदारी की गयी है. लगातार गंगा का कटाव होने के कारण नाव व बोट लगाने में दिक्कत का सामना नाविकों को करना पड़ता है. इसको देखते हुए जेटी का भी निर्माण किया गया है. डीसी हेमंत सती ने बताया कि एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से 12 सीट वाली चार बोट व एक रेस्क्यू नौका की खरीदारी की गयी. इसमें एक गंगा नामक बोट साहिबगंज पहुंच गया है. 15 दिनों के अंदर सभी बोट साहिबगंज पहुंच जायेंगे. साथ ही 1000 स्क्वायर फीट का जेटी डबलडेकर बनाया जा रहा है. जिसमें 60 मीटर नायलोन का 40 सेट फ्लोटिंग रोप होगा. जिससे बरसात में गंगा का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर लगाया जा सके, जिसमें लोग आ-जा सकें. साथ ही गंगा किनारे बोट पर चढ़ने व उतरने में दिक्कत नहीं हो. डीसी ने बताया कि 30 यूनिट कैपिंग टेंट भी लगेगा, जिसमें लोग बोट का इंतजार कर सकते हैं. रात में गांव में जाने पर अंधेरा को देखते हुए चार हाई पावर के सर्च लाईट की खरीदारी की जायेगी. जो चार्ज होने पर 12 घंटे तक चल सके. चार पोर्टेबल सोलर पावर स्टेशन बनेगा. 20 यूनिट करबिनेर, पुल बनाने, चढ़ाने, बचाव बहुउद्देशीय सीढ़ी भी बनेगा. श्री सती ने बताया कि 40 यूनिट लाइफ जेकेट, 40 यूनिट पोंचो जलरोधक, वाटर प्रूफ बूट, बैटरी ऑपरेटेड हेड टॉर्च, फर्स्ट किट भी होगा. साथ ही फ्लोटिंग जेटी का निर्माण भी होगा, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा. चार बोट व एक एम्बुलेंस है गंगा तट पर : साहिबगंज नमामि गंगे घाट पर फिलहाल आपदा विभाग की ओर से तीन बोट व स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एंबुलेंस व वन विभाग की ओर से एक बोट है, जो चालू अवस्था में है. चार बोट और आ जाने पर गंगा में किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन को सहूलियत होगी. एसी ने किया बोट से गंगा का निरीक्षण : साहिबगंज एसी गौतम भगत ने बताया कि बुधवार को गंगा नामक 12 सीट का बोट साहिबगंज पहुंचा. उक्त बोट को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामपुर, टोपरा, हरप्रसाद पंचायत क्षेत्र में ले जाकर उसका परीक्षण किया गया. साथ ही बोट की व्यवस्था की भी जानकारी ली. मौके पर मनोज कुमार, अरविंद कुमार व कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. गंगा का बढ़ने लगा जलस्तर : लगातार बारिश होने पर साहिबगंज में गंगा का जलस्तर बढने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 21.97 मीटर गंगा जलस्तर मापा गया है. 24 घंटे में 15 सेमी की बढ़ोतरी हो रही है. वार्निंग लेवल 26.25 मीटर व खतरे का निशान 27.25 मीटर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version