साहिबगंज को रेल सुविधाओं की सौगात, सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के प्रयासों से शुरू हुई नयी ट्रेनें

लोगों को होंगी सुविधाएं

By ABDHESH SINGH | July 17, 2025 8:35 PM
an image

साहिबगंज. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित सिंह ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने वादों को निभाते हुए साहिबगंज समेत पूरे क्षेत्र को रेल सुविधाओं का बड़ा तोहफा दिया है. उनके प्रयासों से मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच होकर साहिबगंज, भागलपुर और गया से गुजरने वाली एक साप्ताहिक ट्रेन मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस (13433/13434) का संचालन गुरुवार से आरंभ हो गया है. यह ट्रेन गोड्डा, साहिबगंज और गया जैसे जिलों को लखनऊ से जोड़ते हुए आम यात्रियों को सुगमता प्रदान करेगी. इसके साथ ही गया के लिए एक अन्य नयी ट्रेन और लखनऊ के लिए एक और नयी रेलगाड़ी की सौगात मिली है, जो साहिबगंज में रात के समय पहुंचेगी. वहीं, भागलपुर से हावड़ा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस या वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन भी शीघ्र साहिबगंज होते हुए प्रारंभ किया जाएगा. तीनपहाड़ स्टेशन पर भी कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव प्रस्तावित है, जिससे राजमहल अनुमंडल को विशेष लाभ मिलेगा. साथ ही, साहिबगंज से एक-दो और ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होने की संभावना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version