बरहरवा. नगर के झालदिग्घी पोखर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नीलपोखर में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की जा रही है. गुरुवार को उक्त तीनों स्थानों में पौधरोपण किये जाने के लिए स्थल का पर्यवेक्षण किया गया. जिसमें झालदिग्घी में नपं के सीएमएम व अभियान के नोडल पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में किरण व अनन्या एसएचजी की महिलाओं ने पौधरोपण के लिए स्थल का चिन्हितीकरण किया. वहीं, बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कमल एसएचजी की महिलाओं व नीलपोखर में राधा व जगदम्बा एसएचजी की महिलाओं ने स्थल चिन्हित किया. सीएमएम विजय कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत तीनों स्थानों में करीब 500 पौधे लगाये जायेंगे. अभी स्थल का चयन किया जा रहा है. अभी पांच स्वयं सहायता समूह की करीब 52 महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बढ़ते तापमान पर नियंत्रण करना है. मौके पर एसएचजी की सीआरपी विनीता टुडू, मीरा देवी, सुनैना देवी के अलावे एसएचजी की चांदनी कुमारी, सुमन कुमारी, सावित्री देवी, जेई मोहित कुमार, रवि कुमार, रंजीत टुडू, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिनंदन आर्या, रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें