एफसी सरजोम बगान ने एफसी तालबन्ना को हराया

खेल को खेल के भावना से खेले

By ABDHESH SINGH | April 23, 2025 8:54 PM
an image

तालझारी. स्पोटिंग क्लब बड़ा खट्टापानी तालझारी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की संध्या को फाइनल खेल के साथ हुआ. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि तालझारी अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद व पंचायत की मुखिया मती बेसरा ने संयुक्त रूप से फुटबॉल में कीक मारकर व दोनों खिलाड़ियों से परिचय कर किया गया. फाइनल मुकाबला एफसी सरजोम बगान बनाम एफसी तालबन्ना के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अस्थियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल के भावना से खेले व बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. इस फाइनल मुकाबले में बेहतर खेल खेलते हुए एफसी सरजोम बगान की टीम ने पेनल्टी सूट में एक गोल देकर जीत हासिल की. क्लब की ओर से विजेता टीम को मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद के हाथों 10 हजार व मुखिया मती बेसरा के हाथों उप विजेता टीम को आठ हजार देकर पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में जीते एफसी बैलदारचक व एफसी संग्रामपुर के टीम को झामुमो के पूर्व पंचायत अध्यक्ष मो सत्तार के हाथों तीन-तीन हजार देकर पुरस्कृत किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष हगन हेंब्रम, सचिव करण मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version