भारतीय वैश्य महासभा की बैठक में नयी कार्यकारिणी गठित

सामाजिक एकता और सेवा का लिया संकल्प

By ABDHESH SINGH | August 3, 2025 10:13 PM
an image

साहिबगंज. भारतीय वैश्य महासभा की एक बैठक एवं स्वागत समारोह एलसी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिबगंज जिला अध्यक्ष रणधीर प्रसाद चौरसिया ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय वैश्य महासभा समाज के सभी वर्गों एवं जातियों को साथ लेकर चलने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, निर्धन एवं वंचित वर्ग की सहायता करना तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाना है. इसी क्रम में साहिबगंज जिला समिति को सशक्त बनाने हेतु कार्यकारिणी विस्तार का निर्णय लिया गया. नवगठित कार्यकारिणी में नरेश कुमार उर्फ बंटी को उपाध्यक्ष, बृजमोहन केसरी को सचिव एवं रविंद्र प्रसाद साह को महासचिव नियुक्त किया गया. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. उन्होंने संगठन के प्रति निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करने का संकल्प लिया. समारोह में सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए उदय कुमार साह, नरेश कुमार उर्फ बंटी, संजय कुमार मोदी और रोहित कुमार को भी सम्मानित किया गया. बैठक में श्रवण कुमार मोदी, रविंद्र कुमार, अभिषेक कुमार मोदी, मिथुन कुमार साह, प्रणव कुमार, अमित कुमार साह समेत वैश्य समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version