प्रतिनिधि, फरक्का. समशेरगंज थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर समशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धुलियान डाक बंगला-पाकुड़ मुख्य मार्ग में धोरमारा के समीप पुलिस चेकपोस्ट पर जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की तलाश लेने के क्रम में एक पिस्टल, एक राउंड गोली एवं तीन मैगजीन बरामद किये गये. समशेरगंज थाना के आइसी सुब्रोत घोष ने बताया कि गिरफ्तार युवक जलदीपुर निवासी अनारुल इस्लाम तथा सकिरूल हक है. पुलिस इसके संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है. न्यायालय में पेशी के बाद दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें