साहिबगंज. जिला मुख्यालय स्थित शहर के मध्य से गुजरने वाले रेलवे लाइन के टमटम स्टैंड अंडरपास में सोमवार की सुबह भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सुबह 8 बजे से 9 बजे तक लगभग एक घंटे तक अंडरपास में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी उन स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को हुई, जो समय पर विद्यालय पहुंचने की कोशिश में थे. जाम के चलते कई स्कूल वैन और निजी वाहन अंडरपास में फंसे रहे. बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके, जिससे उन्हें मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि रेलवे लाइन के उस पार रिफ्यूजी कॉलोनी में सेंट जोसेफ स्कूल स्थित है, जबकि अंडरपास के इस ओर सेंट जेवियर, प्रोविडेंस सहित कई सरकारी विद्यालय हैं. इन स्कूलों का समय प्रातः 8 बजे से आरंभ हो जाता है. ऐसे में यदि बच्चे जाम में फंसे रहें तो समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है. मौके पर मौजूद कई अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, लेकिन जाम के कारण देर हो रही है. अब न जाने विद्यालय प्रबंधन बच्चों से क्या कहेगा. अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की कि खासकर स्कूल समय के दौरान अंडरपास जैसे संवेदनशील इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि स्कूली बच्चों को समय पर विद्यालय पहुंचाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें