साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कोदरजन्ना में शनिवार देर शाम ससुराल में दामाद का संदेहास्पद स्थिति शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सुसराल में शव गमछा को फंदा बनाकर खपरैल (छप्पर) की लकड़ी में झूलता मिला था. मृत युवक कटिहार के लोहियानगर निवासी राकेश मंडल बताया गया है. एक दिन पूर्व अपने ससुराल आया था. शव मिलने की खबर फैलते पर मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. कुछ ही देर में मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने राकेश मंडल की सास, ससुर व साला पर आरोप लगाया है. कहा कि उन लोगों ने जानबूझकर हत्या कर दी है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 37/25 अंकित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. किंतु परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया है. इस संबंध में फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें