बरहरवा. पाकुड़-बरहरवा रेलखंड के बीच बोनीडांगा हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक से बरहरवा थाना पुलिस ने 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरहरवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि बोनीडांगा हॉल्ट के रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव पड़ा है. जिस पर जीआरपी थाना प्रभारी रामाशंकर के अलावा बरहरवा थाना के एएसआइ सिदाम रविदास व रामप्रवेश दास बोनीडांगा हॉल्ट पहुंचे. शव को बरामद करने के बाद बरहरवा थाना लाया गया. आसपास के लोगों से उसकी पहचान के लिए संपर्क किया. पर अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें