पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भागे मनचले

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भागे मनचले

By SUNIL THAKUR | June 22, 2025 6:41 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज. साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. यह मार्च गांधी मोड़, चौक बाजार, बाटा रोड, बंगाली टोला, बादशाह चौक, पटेल चौक और अन्य स्थानों से गुज़रा. पुलिस को देखकर कुछ जगहों पर अफरा-तफरी मच गई और अंधेरे में बैठे लोग भाग गए. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंधेरी और सुनसान जगहों पर असामाजिक तत्व और मनचले अवैध रूप से जमा होकर बैठक कर रहे हैं. इसलिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि मनचलों, हुड़दंग करने वालों और नशेड़ियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि अवैध रूप से जमा होने की सूचना मिले तो गुप्त रूप से बताएं, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. मौके पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version