प्रतिनिधि, साहिबगंज. साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. यह मार्च गांधी मोड़, चौक बाजार, बाटा रोड, बंगाली टोला, बादशाह चौक, पटेल चौक और अन्य स्थानों से गुज़रा. पुलिस को देखकर कुछ जगहों पर अफरा-तफरी मच गई और अंधेरे में बैठे लोग भाग गए. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंधेरी और सुनसान जगहों पर असामाजिक तत्व और मनचले अवैध रूप से जमा होकर बैठक कर रहे हैं. इसलिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि मनचलों, हुड़दंग करने वालों और नशेड़ियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि अवैध रूप से जमा होने की सूचना मिले तो गुप्त रूप से बताएं, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. मौके पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें