तीनपहाड़. बड़ा दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में मंगलवार को प्रभात खबर की ओर सखी मंडली की दीदियों के साथ महिला संवाद का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीएसपी आरती देवी ने की. संगठन की दीदियां इस संवाद में शामिल हुईं. जेएसएलपीएस के आइपीआरपी बाम्बीना किस्कू एवं लेखपाल राजेश बेसरा भी शामिल हुए. इस अवसर पर सखी मंडली की दीदियों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा. इस दौरान गुलाब आजीविका सखी मंडल, रोशनी आजीविका सखी मंडल, संतोषी आजीविका सखी मंडल, चमेली आजीविका सखी मंडल की दीदियों ने बताया कि झारखंड सरकार की जेएसपीएसएल की योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो महिलाएं सिर्फ घर के कामों में व्यस्त रहती थी वह अब घर से निकल कर इस संगठन से जुड़कर तरह-तरह के रोजगार कर अच्छी खासी आमदनी कर रही हैं. समूह से जुड़कर क्षेत्र की महिलाएं दुकान चला रहीं हैं. जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं दुकान कर रोजगार कर अपनी पहचान बना रहीं हैं. इससे न सिर्फ उसका परिवार सशक्त हो रहा है, बल्कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे पा रहीं हैं. जेएसएलपीएस से जुड़कर दीदियों ने अपने समूह से कर्ज लेकर अपना रोजगार शुरू कर आज आत्मनिर्भर बन चुकीं हैं. कार्यक्रम में विषयवस्तु का प्रवेश व धन्यवाद ज्ञापन प्रतिनिधि हसामुद्दीन ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें