बरहरवा. नगर पंचायत के कुशवाहा टोला स्थित आरबी पैलेस में रविवार को आपके अपने अखबार प्रभात खबर की ओर से प्रभात संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (एमआर) के सदस्यों ने खुलकर अपनी समस्याओं और उनके निदान को लेकर चर्चा की. गौरतलब हो कि बरहरवा क्षेत्र मेडिकल हब के रूप में उभरा हुआ है. जहां से झारखंड, बिहार व बंगाल के विभिन्न जिलों में दवाइयां सप्लाई की जाती है. जिस कारण इस क्षेत्र के सैकड़ों युवा विभिन्न कंपनियों में सेल्समैन का काम करते हैं. लेकिन, आज भी उन लोगों की कई ऐसी समस्याएं हैं, जो पूरी नहीं हुई है. जिसे लेकर एमआर कई बार हड़ताल कर चुके हैं. संवाद कार्यक्रम में सेल्समैन ने अपनी समस्याओं के बारे में बताते हुये कहा कि साहिबगंज और पाकुड़ जिले में हमें काम करने के दौरान यातायात संबंधी समस्याओं का बहुत अधिक सामना करना पड़ता है. साहिबगंज और पाकुड़ जाने के लिये ट्रेनों की संख्या बहुत कम है. साथ ही साहिबगंज से पाकुड़ के बीच कोई भी सरकारी बस सेवा नहीं होने के कारण हमें निजी वाहन द्वारा लंबी दूरी का सफर करना पड़ता है. जिस कारण से कई बार एमआर दुर्घटना का शिकार होते हैं. केंद्र व राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिये. सरकार को सभी आवश्यक वस्तुओं और दवाओं के दाम कम करना चाहिए, और दवाओं से जीएसटी समाप्त कर देनी चाहिये. केंद्र सरकार को मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का न्यूनतम 9,000 रुपये पेंशन बहाल करना चाहिये और राज्य सरकार को मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का न्यूनतम मजदूरी 26,910 रुपये लागू करनी चाहिये. साथ ही सेल्स प्रमोशन इंप्लॉयज के लिये 8 घंटे के काम की समय सीमा निर्धारित होनी चाहिये. मौके पर अमित कुमार गुप्ता, गोपाल झा, बिट्टू कुमार, सोनू भगत, सुदामा सरकार, अभिमन्यु महतो, महेश महतो, सत्यजीत चौधरी, प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें