पापों से मुक्ति दिलाने के लिए कूस पर चढ़े थे प्रभु यीशु : फादर

जिले के विभिन्न कैथोलिक चर्चों में की गयी प्रार्थना सभा, जुटे समुदाय के लोग

By ABDHESH SINGH | April 18, 2025 9:43 PM
an image

साहिबगंज. शहर के घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया. स्थानीय सदस्यों की मदद से चर्च में प्रार्थना की गयी. फादर मथियस हेंब्रम ने क्रॉस लेकर चर्च के अंदर चक्कर लगाये. उनके बताये गये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि मध्य-पूर्व एशिया में स्थित इजराइल के पास गुलगुता पहाड़ पर आज से करीब दो हजार साल पहले प्रभु यीशु ने क्रूस पर अपना बलिदान दिया था. परमेश्वर के पुत्र ने अपना बलिदान दिया था, क्योंकि समस्त मानव जाति उनकी मृत्यु द्वारा पाप से छुटकारा पा सके. उन्होंने कहा कि इजराइल में लोग अपने पापों से छुटकारा पाने के लिए मेमने की बलि दिया करते थे. लेकिन कई नवियों ने पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि परमेश्वर मनुष्यों को पाप से छुटकारा दिलाने के लिए संपूर्ण बलिदान की व्यवस्था कर चुके हैं. इसलिए परमेश्वर के पुत्र के रूप में प्रभु यीशु को दुनिया में भेजा, ताकि उनके बलिदान से हमें उद्धार मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ही जगत के मेमना है, जिसने हमारे पापों को अपने ऊपर ले लिया है. जब प्रभु यीशु मसीह अपने चेलों के साथ गतसमनी बाग में आये, तो वहां सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया. महासभा में याजकों ने उन्हें मृत्युदंड देने की मांग की. कहा कि बाइबल के अनुसार याजकों के दबाव के कारण प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाकर मृत्युदंड दिया गया. याजकों ने यीशु पर खुद को परमेश्वर का पुत्र कहने और यहूदियों का कहने का दोष लगाया था. मौके पर फादर एंब्रूश, अरूल डांस, फादर ईग्नासियस, फादर मिल्की मिंज, साइलेन मिंज, प्रदीप कुजूर, एसडीपीओ किशोर तिर्की, जोन बेसरा, सिस्टर मोनिका किस्कू, सिस्टर जमारिया, सिस्टर शीला मुर्मू, निधि हेंब्रम, सिस्टर लुसी, रोसी, मरीना, ललिता, हेलन, फ्रांससिका समेत सैंकड़ों अनुयायी महिला-पुरुष आदि मौजूद थे. गुड फ्राइडे व जुमा के मद्देनजर मस्जिद व चर्च के बाहर पुलिस बल तैनात फोटो नं 18 एसबीजी 54 है कैप्सन – शुक्रवार को तैनात पुलिस बल प्रतिनिधि, साहिबगंज गुड फ्राइडे व जुमा के मद्देनजर शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मस्जिदों के बाहर नमाज के समय व चर्च बाहर पुलिस बल तैनात किये गये थे. इस दौरान एलसी रोड बड़ी व छोटी मस्जिद, रसूलपुर दहला मस्जिद, कुकीपाड़ा मस्जिद, हबीबपुर मस्जिद, बिचला टोला मस्जिद व शकरुगढ़ मस्जिद में एक पदाधिकारी चार जवानों को तैनात किया गया था. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिश पांडेय ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शहर के सभी मस्जिदों व चर्च के बाहर पुलिस बल को तैनात किये गये थे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version