तीनपहाड़. थाना क्षेत्र के रामचौकी मालपड़ा की 19 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने रविवार को गोल नदी के पास पेड़ से लटका बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार रामचौकी मालपाड़ा निवासी श्रीराम राय की 19 वर्षीय पुत्री का शव गांव से दूर गोल नदी के पास जामुन के पेड़ से लटका मिला है. परिजनों के अनुसार युवती बीते शनिवार को करीब 3 बजे घर से गायब थी. शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन की. पर उसका कुछ पता नही चल पाया था. रविवार सुबह एक व्यक्ति अपने मवेशियों चराने जा रहा था. तभी वह देखा कि गोल नदी के पास जामुन के पेड़़ में दुपट्टे से फंदा लगा युवती लटक रही है. यह देख वह हो-हल्ला किया. यह सुनकर आसपास के गांव के लोग जुट गये, जहां लोगों ने शव की पहचान रामचौकी मालपाड़ा की लड़की पूजा कुमारी के रूप में हुई. इसकी सूचना तीनपहाड़ पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी मृन्तुंजय कुमार पांडे, एएसआइ ललन रजवार, एएसआइ बाबूशरण मुर्मू और वृंदावन मुखिया पौलुस मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया. पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया. थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने कहा कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता हैं. परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें