प्रतिनिधि, पतना प्रखंड के बिशनपुर हाइस्कूल मैदान में ईद-उल-फितर के अवसर पर सोमवार को शॉर्ट-पिच नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रिंस क्लब, बिशनपुर द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि मुखिया पति वसीम अकरम व झामुमो के बिशनपुर पंचायत अध्यक्ष इस्लाम शेख ने शुभारंभ किया. टूर्नामेंट में कल 24 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला बिशनपुर बी टीम व प्रिंस क्लब केंदुआ के बीच खेला गया, जिसमें प्रिंस क्लब केंदुआ 10 विकेट से मैच जीत कर टूर्नामेंट अपने नाम किया. विजेता टीम को कमेटी द्वारा 15 हजार व आकर्षक कप एवं उपविजेता टीम को 12 हजार व आकर्षक कप देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रिंस क्लब के कप्तान राजा बाबू, बिशनपुर टीम के कप्तान रईस,अध्यक्ष बेनाम शेख, जाफर, साहिल, परवेज, सुजीत गुप्ता, काजिम, सुशांत साहा, तारीकुल, सैबुर रहमान, बाबर अली सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें