बाढ़ की स्थिति के खतरे से सहमे लोग, जाग कर गुजारी रात

तीसरे दिन भी मूसलधार बारिश, जगह-जगह जलजमाव से परेशानी

By ABDHESH SINGH | July 16, 2025 9:13 PM
an image

साहिबगंज. तीन दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश के कारण जिला मुख्यालय स्थित टमटम स्टैंड, हबीबपुर, नवभारत रोड, कमल टोला, गैस गोदाम सहित निकटवर्ती क्षेत्रों के लोग भयभीत नजर आए. लगातार बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. विगत कई वर्षों से इन क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद पहाड़ी पानी उतरने के कारण इलाका डूब जाता है, जिससे न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित होता है. इस बार भी लगातार बारिश के कारण खासकर कच्चे मकानों में रहने वाले लोग और टमटम स्टैंड पर व्यापार करने वाले दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद को पहाड़ से उतरने वाले मेन ड्रेन, जो झरना कॉलोनी के रास्ते शहर में प्रवेश करता है, की सफाई तथा बौल्डर पिचिंग दीवार के निर्माण का निर्देश पहले ही दिया गया था. इसके बावजूद भारी बारिश के चलते लोगों की चिंताएं कम नहीं हुई हैं. लगातार बारिश से अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सीवरेज के गड्ढों में पानी जमा होने से स्थिति नारकीय हो गई है, जिससे शहर को मॉडल टाउन बनाने के दावे की भी पोल खुलती दिख रही है. कई स्थानों पर जलजमाव व कीचड़ के कारण लोग परेशान हैं। नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और कई जगहों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है.

सोमवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश से जहां एक ओर जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। धान रोपाई के लिए यह वर्षा लाभकारी मानी जा रही है। जिले में सामान्य वर्षापात 289.90 मिमी की तुलना में अब तक 223.60 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जो इस माह के लिए 77.13 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version