53 ओलिंपिक खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर आयोजित विभिन्न खेलों के विजेताओं के लिए सिदो-कान्हू सभागार में कार्यक्रम आयोजित

By ABDHESH SINGH | June 26, 2025 8:19 PM
feature

साहिबगंज.पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय साहिबगंज द्वारा जिला ओलिंपिक संघ के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर 23 से 26 जून तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था. विजेता खिलाड़ियों को सिदो-कान्हू सभागार में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर मेडल, सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया. 68वीं स्कूल नेशनल अंडर-14 में कांस्य विजेता खिलाड़ी संतोष मुर्मू, एमानुएल किस्कू, अश्विन नगदुआर को खेल सामग्री प्रदान किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2024- 2025 में जिला व राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले 48 खिलाड़ियों व 05 प्रशिक्षकों को मेडल, सर्टिफिकेट, मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. शुभारंभ डीसी हेमंत सती, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमर जान आइंद, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा, जिला ओलिंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव ने किया.मंच संचालन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने किया. डीसी हेमंत सती, जिला खेल पदाधिकारी पंकज झा एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने अपने अपने विचारों से खिलाड़ियों को अवगत कराया. मौके पर उपाध्यक्ष अजय यादव, शियाराम यादव, डाक्टर सचिदानंद मिश्र, जिला वालीबाल के अध्यक्ष सह ओलंपिक के उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी, जिला खेल कार्यालय के गौतम झा, गौरव झा आदि मौजूद थे.

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की सूची

एथलेटिक्स में संतोष मुर्मू, एमानुएल किस्कू, अश्विन नगदुआर, परमा हांसदा, हुस्नआरा प्रवीण,लालजी यादव, मो अली, जमादार केरई , नीरज यादव, सोनोत मरांडी,विवेक यादव,शिवम मंडल, सुजीत सरकार. कबड्डी में कृष्णा कुमार,अंकिता कुमारी,लक्ष्मी कुमारी, रिया कुमारी,आरती कुमारी,पीहू कुमारी, ममता कुमारी, सुलेखा कुमारी,रेखा कुमारी, मनमोहन यादव. खो-खो में दुर्गेश कुमार, नंदनी कुमारी, प्रिंस कुमार. वुशु में राधिका कुमारी, कोमोला कुमारी, मीनू कुमारी. योगा में राजनंदनी. कुश्ती में सोनू कुमार, कुणाल कुमार, अंकुश कुमार,सीमा कुमारी, खुशी कुमारी,श्रुति कुमारी, प्रिंस कुमार, वैष्णवी कुमारी, राहुल कुमार, सुधांशु पंडित, बल्लव चौधरी, सत्यम चौधरी,मनीष यादव, अमन ओझा,सुशांत सौरभ, अंगद यादव, गुंजन कुमार. प्रशिक्षकों में योगेश यादव, अशोक कुमार (एथलेटिक्स), प्रकाश सिंह बादल (कुश्ती), मृत्युंजय राय ( वूशु), बिरेंद्र कुमार (खो-खो) को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version