साहिबगंज.पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय साहिबगंज द्वारा जिला ओलिंपिक संघ के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर 23 से 26 जून तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था. विजेता खिलाड़ियों को सिदो-कान्हू सभागार में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर मेडल, सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया. 68वीं स्कूल नेशनल अंडर-14 में कांस्य विजेता खिलाड़ी संतोष मुर्मू, एमानुएल किस्कू, अश्विन नगदुआर को खेल सामग्री प्रदान किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2024- 2025 में जिला व राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले 48 खिलाड़ियों व 05 प्रशिक्षकों को मेडल, सर्टिफिकेट, मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. शुभारंभ डीसी हेमंत सती, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमर जान आइंद, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा, जिला ओलिंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव ने किया.मंच संचालन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने किया. डीसी हेमंत सती, जिला खेल पदाधिकारी पंकज झा एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने अपने अपने विचारों से खिलाड़ियों को अवगत कराया. मौके पर उपाध्यक्ष अजय यादव, शियाराम यादव, डाक्टर सचिदानंद मिश्र, जिला वालीबाल के अध्यक्ष सह ओलंपिक के उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी, जिला खेल कार्यालय के गौतम झा, गौरव झा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें