राजमहल/ मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट के पास इंग्लिश गांव में सोमवार की सुबह गैस लीकेज से घर में आग लग गयी. इस घटना में घर का मुखिया प्रीतम पंडित (40) गंभीर रूप से झुलस गया. जानकारी के अनुसार सुबह लगभग पांच बजे प्रीतम पंडित चाय बना रहे थे, तभी गैस चूल्हे में लीकेज होने से आग भड़क गयी. उन्होंने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए पत्नी अनीता देवी, तीन बेटियों और एक बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. इसके बाद वह खुद आग बुझाने में लग गया. इसी बीच आग की लपटें तेज हो गयी. वे घर के भीतर फंस गया. उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आग बुझाने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों ने बोरिंग व कुएं से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसी दौरान प्रीतम ने खिड़की तोड़ कर बाहर निकलने की कोशिश की, जहां ग्रामीणों ने उन्हें बचाया. तब तक उनका चेहरा, हाथ-पैर बुरी तरह झुलस चुका था. ग्रामीणों की मदद से उन्हें राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना में लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें