अभाविप ने किया रेलवे स्टेशन से मखानी तक किया प्रदर्शन

पहलगाम हमले का विरोध

By ABDHESH SINGH | April 24, 2025 8:39 PM
an image

तालझारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तालझारी की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर तालझारी रेलवे स्टेशन से मखानी तक विरोध प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष गौरव कुमार सुमन ने किया. पहलगाम में आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गयी है. 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. हमला उस वक्त किया गया. जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे. मृतकों में यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओड़िशा के पर्यटक हैं. नेपाल और यूएई के एक-एक टूरिस्ट और दो स्थानीय भी मारे गये. वहां पर सभी का न जाति देखा गया न ही भाषा देखा गया. सिर्फ धर्म पूछ कर आतंकवादियों ने नरसंहार कर दिया. हिंदुस्तान में ही हिंदू होना पाप हो गया है. या हिंदुस्तान हिंदू का देश नहीं है, जो इस तरह से आतंकवादियों ने हिंदुओं के ऊपर हमले किए हैं. ये घटना बहुत ही निंदनीय है. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर के सभी इकाइयों में पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया है. मौके पर एसएफडी सह प्रमुख सौरभ गुप्ता, खेल सह प्रमुख हीराकांत प्रसाद, नगर कार्यकारिणी सदस्य कुंदन, कुमार ऋतिक उपाध्याय, आशीष कुमार, प्रियांशु यादव, सोहन कुमार, गौरव कुमार, रोबिन कुमार, अमन कुमार, अभिषेक कुमार, रोहित गुप्ता, विवेक गुप्ता, आलोक ठाकुर, चांद कुमार, नंदन कुमार, गोलू कुमार, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे. आतंकवादी हमला का मुंह तोड़ जवाब सरकार : भूतपूर्व सैनिक संघ साहिबगंज. जिला के भूतपूर्व सैनिक संघ के बैनर तले गुरुवार की शाम 7 बजे पहलगाम में हुई आतंकवादी हमला को लेकर कैंडल मार्च सह आक्रोश रैली निकाली. सरकार से आतंकवादी हमला का मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की. रैली शहर के बघवा कुआं शहीद चौक से रैली निकलकर शहर के मुख्य रोड गांधी चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, स्टेशन चौक, ग्रीम होटल, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक होते हुये सुभाष चौक पहुंची. रैली के दौरान जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. भूतपूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ने को कहा. कार्यक्रम का नेतृत्व भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष तेजनारायण राय ने किया. मौके पर मुख्य रूप से तेजनारायण राय, प्रभुनाथ, डीके कुशवाहा, के गिरी, रामाशंकर पंडित, मनोज कुमार, विमल कुमार, राजेंद्र यादव, विनोद शाह, विनोद शाह, अनिल मुखर्जी आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version